Sonia Gandhi Statement
Sonia Gandhi Statement Priyanka Sahu -RE
पॉलिटिक्स

JNU हिंसा मामले पर जारी सियासत के बीच सोनिया गांधी ने कही यह बात..

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। भारत की राजधानी दिल्ली के 'जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी' में रविवार 5 जनवरी को हुई हिंसा मामले पर हो रही राजनीति बयानबाजी के बीच अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान (Sonia Gandhi Statement) सामने आया है।

क्‍या है सोनिया गांधी का बयान?

अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने JNU हिंसा मामले पर अपना बयान पेश किया है, जिसमें उनका यह कहना है कि, ''आज देश में युवाओं और छात्रों की आवाज को दबाया और उनका मज़ाक बनाया जा रहा है।''

इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा यह बात भी कही गई है कि, ''मोदी सरकार के संरक्षण में देश के युवाओं की आवाज को दबाकर गुंडों द्वारा हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है।'' JNU में हुई हिंसा पर सोनिया गांधी यह भी बोलीं-

''कल जेएनयू में छात्रों-फैकल्टी पर हुआ हमला सरकार के द्वारा लोगों की असहमति की आवाज को दबाने के लिए याद किया जाएगा।''

बता दें कि, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी' (JNU) में नकाबपोश लोगों ने छात्रों व शिक्षकों पर हमला किया, हमलावरों में लड़कियां भी शामिल थीं। इन लोगों ने बच्चों के साथ बुरी तरह मार-पीट की और इस मामले को लेकर देशभर में सियासत चालू हो गई है। JNU में हुए हमले में कई शिक्षक व छात्र बुरी तरह घायल हुए और इन सभी घायलों को दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सोनिया गांधी से पहले इन नेताओं ने भी JNU हिंसा मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है... नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

देश के दो ज्वलंत मुद्दों पर स्मृति ईरानी ने दी प्रतिक्रिया

JNU हमले पर सुरजेवाला का ट्वीट- गुंडे बीजेपी के थे

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT