कोरोना वैक्सीन पर तेज प्रताप का बयान-पहले PM मोदी लगा ले, फिर हम लगवा लेंगे
कोरोना वैक्सीन पर तेज प्रताप का बयान-पहले PM मोदी लगा ले, फिर हम लगवा लेंगे Social Media
पॉलिटिक्स

कोरोना वैक्सीन पर तेज प्रताप का बयान-पहले PM मोदी लगा ले, फिर हम लगवा लेंगे

Author : Priyanka Sahu

बिहार, भारत। भारत में महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए आज देश में वैक्सीन के टीकाकरण से पहले बड़ी रिहर्सल हो रही है, सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में कोरोना टीकाकरण का ड्राय रन किया जा रहा है। यहां एक तरफ कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार अपना काम कर रही है। तो वहीं, दूसरी ओर विपक्ष का सरकार के खिलाफ टिप्‍पणी किए जाने का दौर जारी है। अब RJD नेता तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया है।

RJD नेता तेज प्रताप यादव बड़ा बयान :

दरअसल, कोरोना वैक्सीन को लेकर शुरू हुई बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है और उत्‍तर प्रदेश के के पूर्व CM अखिलेश यादव के बयान से शुरू हुआ विवाद अब बिहार में भी पहुंच गया है। हाल ही में बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए ये बड़ा बयान दिया है कि, ''जो वैक्सीन आया है, उसे पहले मोदी जी लगा ले, उसके बाद हम लगवा लेंगे।''

बता दें कि, इससे पहले लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना वैक्सीन को लेकर ये कहा था कि, वे भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, उन्हें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी। इतना ही नहीं अखिलेश यादव का इस तरह का बयान कांग्रेस को भी रास नहीं आया था, कांग्रेस भी दो गुटों में बॅटी हुई नजर आयी। इसके अलावा भाजा ने इसे देश के वैज्ञानिकों और चिकित्सकों का अपमान बताया, तो फिर अखिलेश यादव ने इस पर अपनी सफाई पेश की थी।

गौरतलब है कि, देश में महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने व इस घातक वायरस को हराने के लिए कोरोना की 2 वैक्सीन को ड्रग रेगुलेटर बोर्ड द्वारा आपतकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद वैक्‍सीन का इंतजार तो खत्‍म हो गया है और अब देश में जल्द ही कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने के तैयारियां जोरशोर से चल रही है, जिसका ड्राय रन भी पूरे देश में किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT