क्या है सिम स्वैपिंग फ्रॉड और इससे बचने के उपाय

Kavita Singh Rathore

सिम स्वैपिंग स्कैम (SIM Swapping Scam) में OTP मांगे बिना ही स्कैमर आपके बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकते है। इस प्रकार की ठगी में आपकी सिम स्वैप (सिम की अदला-बदली) की जाती है। ठग के पास आपके ही नंबर का सिम होगी और वह आपकी जानकारी हासिल कर सकेगा।

क्या है सिम स्वैपिंग फ्रॉड ? | Aayush - RE

जैसे ही नई सिम ठग ऑन करते हैं, तुरंत ही आपका पुराना सिम खुद ब्लॉक हो जाएगा। इसके बाद आपके फोन का नेटवर्क गायब जाएगा। आपके फोन पर कोई कॉल, SMS नहीं आएगा। साथ ही इंटरनेट कनेक्शन भी बंद हो जाएगा।

फ्रॉड का शिकार होने पर कैसे चलेगा पता ? | Aayush - RE

अगर आप सिम स्वैपिंग फ्रॉड का शिकार हो गए हैं तो आप सबसे पहले टेलिकॉम ऑपरेटर को जानकारी दें और सिम ब्लॉक करवाएं। बैंक को इसकी जानकारी दें और साइबर हेल्फलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें। इसके अलावा आप RBI की वेबसाइट और साइबर पोर्टल पर भी शिकायत कर सकते हैं।

फ्रॉड का शिकार होने पर क्या करें ? | Aayush - RE

सिम स्वैप फ्रॉड होने में सबसे बड़ी गलती टेलिकॉम ऑपरेटर की होती है, क्योंकि वो सिम जारी करता है। जबकि, ऑपरेटर को बायोमेट्रिक (फिंगर प्रिंट) के बाद ही सिम जारी करना चाहिए, लेकिन वह बायोमेट्रिक सुविधा न होने पर डाक्युमेंट से ही सिम जारी कर देते हैं और फर्जी डाक्युमेंट कोई भी दे सकता है।

सिम स्वैप फ्रॉड का जिम्मेदार कौन ? | Aayush - RE

सिम स्वैपिंग फ्रॉड से बचने के लिए अपनी पर्सनल जानकारी ऑनलाइन के साथ ही किसी से शेयर ना करें। साथ ही मोबाइल में आने वाले फर्जी SMS और ईमेल पर दिए गए लिंक से बचे। उन पर अपनी जानकारी ना डालें। इसके अलावा अपने सभी पासवर्ड स्ट्रॉन्ग रखें। सिक्योरिटी सवाल का इस्तेमाल करें जिसका जवाब सिर्फ आपको पता हो।

सिम स्वैपिंग फ्रॉड से कैसे बचे ? | Aayush - RE

ज्यादातर मामलों में ठग सिम स्वैप फ्रॉड से लोगों का बैंक अकाउंट से पैसा निकालते हैं। वह इसके लिए इस तरीके को इसलिए चुनते हैं, क्योंकि, इस तरह के फ्रॉड में ठगों को बैंक डिटेल या किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मांगना पड़ती है । पकड़े जाने का खतरा भी न के बराबर होता है।

क्यों करते हैं सिम स्वैप फ्रॉड ? | Aayush - RE

इस फ्रॉड को रोकने के लिए फिजिकल सिक्यॉर टोकन का इस्तेमाल किया जा सकता है। फिजिकल सिक्यॉर टोकन एक ऐसी डिवाइस है। जिस पर ट्रांजेक्शन के दौरान एक ओटीपी अपने आप जनरेट होता है, वो ओटीपी आपके फोन में नहीं आता।

फिजिकल सिक्योर टोकन डिवाइस | Aayush - RE

भारत की नदियों से जुड़ी अहम जानकारी

भारत की नदियों से जुड़ी अहम जानकारी | Mohammad Asim - RE