फेमस टीवी एक्टर रमेश वलियासला का निधन, ऐसी हालत में मिला शव

मलयालम टीवी स्टार रमेश वलियासला (Ramesh Valiyasala) को लेकर बुरी खबर सामने आई है। एक्टर रमेश वलियासला कुछ देर पहले रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए।
फेमस टीवी एक्टर रमेश वलियासला का निधन, ऐसी हालत में मिला शव
फेमस टीवी एक्टर रमेश वलियासला का निधन, ऐसी हालत में मिला शवSocial Media

जाने-माने मलयालम टीवी स्टार रमेश वलियासला (Ramesh Valiyasala) को लेकर बुरी खबर सामने आई है। फेमस टीवी एक्टर रमेश वलियासला कुछ देर पहले यानी शनिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। सूत्रों के मुताबिक, रमेश वलियासला का शव उनके घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।

पुलिस ने शुरू कर दी है जांच:

खबरों की मानें, तो टीवी स्टार रमेश वलियासला काफी समय से आर्थिक परेशानी से जूझ रहे थे। फिलहाल पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि, एक्टर रमेश दो दिन पहले अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर शूटिंग से लौटे थे। रमेश वलियासला के निधन की खबर सामने आने के बाद उनके दोस्त और फैंस काफी दुखी हैं। सभी लोग सोशल मीडिया के जरिए रमेश वलियासला को श्रद्धांजलि दे रहें हैं।

एनएम बदूशा ने किया नमन:

बता दें कि, रमेश वलियासला के आकस्मिक निधन की खबर सबसे पहले निर्माता और प्रोडक्शन कंट्रोलर एनएम बदूशा ने सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया साईट फेसबुक अकाउंट से रमेश वलियासला की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें नमन किया है। उन्होंने लिखा है, "कई समस्याएं होंगी। पर ज़िंदगी से भागने का क्या मतलब.. मेरे प्यारे दोस्त रमेश को नमन।"

आपको बता दें कि, रमेश वलियासला राज्य के सबसे लोकप्रिय और व्यस्त टीवी धारावाहिक अभिनेताओं में से एक थे और उन्होंने फिल्मों में भी अभिनय किया है। मिल रही जानकारी की मानें, तो रमेश वलियासला ने अपनी स्कूली शिक्षा गवर्नमेंट मॉडल स्कूल से की थी। उसी समय पढ़ाई के साथ वो नाटक में सक्रिय हो गए थे। रमेश अपने कॉलेज के दिनों के तुरंत बाद अपने दोस्तों के साथ नाटक के मंच पर आ गए और पिछले 22 वर्षों से वह बहुत व्यस्त अभिनेता रहे हैं।

ये भी पढ़ें- RRR Update: 13 अक्टूबर को रिलीज नहीं होगी राम चरण और जूनियर NTR की 'आरआरआर'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com