रिया चक्रवर्ती से ED ऑफिस में चल रही पूछताछ, होंगे कई खुलासे

रिया चक्रवर्ती पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में पहुंच चुकी है। दफ्तर में प्रवर्तन निदेशालय रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है।
Rhea Chakraborty reaches ED office
Rhea Chakraborty reaches ED officeSocial Media

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने शुक्रवार को उपस्थित होने से इंकार करते हुए ज्यादा समय मांगा था, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी मांग को ठुकरा दिया। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कड़ा रूख अपनाए जाने के बाद रिया चक्रवर्ती ED के मुंबई स्थित ऑफिस पहुंची, जहां उनसे पूछताछ की जा रही हैं।

रिया के साथ उनके पिता और भाई से भी पूछताछ चल रही है। इसी दौरान रिया के CA रितेश शाह को भी बुलवाया गया। रिया से ईडी की पूछताछ 5-6 घंटे तक चल सकती है। ईडी रिया से तीखे सवाल पूछ सकती है। रिया पर सुशांत सिंह के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का आरोप है, रिया पर ये आरोप सुशांत के पिता ने लगाए हैं।

आपको बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए शुक्रवार को उपस्थित होने को कहा था। रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार रात को ED को ई-मेल भेजकर पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए ज्यादा समय मांगा था। रिया ने सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई का हवाला देकर अपील की है कि वहां की सुनवाई होने तक उनका बयान दर्ज नहीं किया जाए, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी मांग ठुकराए जाने के बाद रिया बयान दर्ज कराने ऑफिस पहुंची।

बता दें कि, रिया चक्रवर्ती से अब सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से हुए ट्रांजेक्शन समेत तमाम मामलों में पूछताछ की जाएगी। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने अपनी FIR में ये कहा था कि, एक्टर के बैंक अकाउंट में 17 करोड़ रुपए थे, जिसमें से 15 करोड़ रुपए गायब हैं, इसे लेकर भी रिया से सवाल किया जा सकता है। इसके अलावा बीते दिनों ऐसी खबरों आई थीं कि, रिया चक्रवर्ती की दो कंपनीज पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिनसे उनका भाई भी जुड़ा हुआ था।

खबर है कि, रिया चक्रवर्ती से ED कई स्टेज में सवाल पूछ सकती है। जिनमें पहले पर्सनल और फिर सुशांत से जुड़े सवाल हो सकते हैं। इस मामले में अभी तक रिया के अलावा सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को भी समन किए जाने की खबरे हैं।

दो फ्लैट खरीदने को लेकर होनी है पूछताछ:

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की मौत से पहले मुंबई में दो फ्लैट खरीदे थे। ED यह जानना चाहती है कि, उनके पास इसके लिए इतना पैसा कहां से आया। इन दो फ्लैट्स में से एक फ्लैट रिया ने अपने नाम पर खरीदा है, जबकि एक फ्लैट उनके पिता के नाम पर है। खबरों के अनुसार, रिया ने मुंबई के खार इलाके में फ्लैट खरीदा है, जो काफी महंगा है।

वहीं दूरी तरफ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच को लेकर मुंबई पहुंचे बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन से छोड़ दिया गया है। विनय तिवारी को उस समय क्वारंटीन किया गया, जब वो सुशांत केस को लेकर मुंबई में जांच कर रही बिहार पुलिस टीम का नेतृत्व करने के लिए पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, बीएमसी ने उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया। जिसके बाद मुंबई से लेकर बिहार तक काफी हंगामा देखने को मिला था। बाद में बिहार सरकार ने सुशांत केस को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com