घरेलू हिंसा के विरुद्ध कठोर कानून बनाने के संबंध में सीएम शिवराज ने ली बैठक

भोपाल, मध्यप्रदेश : कोरोना संकट के बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने घरेलू हिंसा पर कठोर कानून बनाने के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली।
सीएम शिवराज ने ली बैठक
सीएम शिवराज ने ली बैठकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कल बयान देते हुए कहा था कि घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ऐसे जघन्य अपराधों के लिए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, इस संबंध में अन्य आवश्यक वैधानिक प्रावधान किए जाएंगे, ऐसे अपराधों में सजा के वर्तमान प्रावधानों से अधिक सख्त सजा दिए जाने की आवश्यकता है।

आज घरेलू हिंसा पर कठोर कानून बनाने संबंधी बैठक :

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घरेलू हिंसा पर कठोर कानून बनाने के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली, मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह, डीजीपी विवेक जौहरी सहित गृह विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक में सीएम ने कानून बनाने के संबंध में की चर्चा :

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री निवास में घरेलू हिंसा पर कठोर कानून बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक में चर्चा की है, सीएम चौहान ने कहा कि महिलाओं की सहायता के लिए प्रदेश के 700 थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी, इन थानों में महिला अधिकारी पदस्थ होंगी तथा पीड़ित महिलाएं आसानी से अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकें इसके लिए प्रत्येक थाने का अलग मोबाइल नंबर दिया जाएगा।

घरेलू हिंसा पर कठोर कानून बनाने के संबंध में आयोजित बैठक में सीएम ने कहा कि कहा कि प्रदेश में मार्च माह में अंग-भंग के जघन्य अपराध से प्रभावित तीनों महिलाओं को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिस पर महिला की सुरक्षा और संरक्षण का दायित्व है वहीं यदि अक्रांता और अत्याचारी हो जाएगा तो महिला का भरोसा किस पर रहेगा। प्रदेश में हुई हाथ काटने की घटनाएं घोर निंदनीय हैं। ऐसा अत्याचार करने वाले व्यक्ति समझ लें कि सरकार हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठी रहेगी।

बता दें कि कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में घरों में हो रही मारपीट व घरेलू हिंसा के आकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है, मध्यप्रदेश में पत्नी के हाथ काटने का कल तीसरा मामला सामने आया था, इस संबंध में सीएम ने DGP विवेक जौहरी को अपराधों के अपराधियों की धरपकड़ कर कठोरतम दंड दिलवाने के निर्देश दिएनीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- बैतूल की घटना

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com