भीषण हादसा: मजदूरों से भरी बस हाईवे अनियंत्रित पर होकर पलटी, कई यात्री घायल

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। सड़क हादसों की खबरों ने रफ्तार पकड़ ली है, अब एक और हादसे की खबर ग्वालियर से सामने आई है। ग्वालियर के पास झांसी हाईवे पर मजदूरों से भरी बस पलटी।
मजदूरों से भरी बस पलटी
मजदूरों से भरी बस पलटीSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जहां थम नहीं रहा है वहीं दूसरी तरफ सड़क हादसों की खबरों ने रफ्तार पकड़ ली है, बता दें कि हाल ही में अब एक और हादसे की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से पन्ना जा रही मजदूरों से भरी बस ग्वालियर के पास झांसी हाईवे पर पलट गई है इस हादसे में कई मजदूर घायल हो गए हैं।

जानिए कैसे हुआ हादसा:

मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटना का जारी है कहर, ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की दहशत अब मजदूरों में दिखने लगी है, लॉकडाउन के डर से घर लौट रहे मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में वीरेन्द्र कुमार, जगराम आदिवासी, मोहकम, देवेन्द्र व अन्य लोग घायल हो गए हैं। दर्दनाक हादसे की घटना से अफरा-तफरी और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

मौके पर पहुंची पुलिस :

मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार रात 1 बजे ग्वालियर-झांसी हाइवे पर कल्याणी आंतरी की है, हादसे के बाद पीछे आ रही दूसरी बस में सवार यात्रियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और बचाव में जुट गए, प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, बताया जा रहा है कि चालक ने बस की स्पीड बढ़ा दी, इस वजह से ये हादसा हुआ है पुलिस ने हादसे में घायल की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आपको बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच बीते दिनों हुए सीधी बस हादसे ने जहां मध्यप्रदेश को हिला कर रख दिया है वहीं इस हादसे के बाद भी नहीं लिया जा रहा सबक, मध्यप्रदेश में ओर तेजी से सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, आए दिन बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com