आज सीएम शिवराज विदिशा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के शिवराज ने लगातार कई जिलों का दौरा कर रहे हैं। वहीं, आज सीएम विदिशा जिले का दौरा करेंगे, विदिशा जिले के कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे।
आज सीएम विदिशा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा
आज सीएम विदिशा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौराSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। बीते दिनों मध्यप्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश से कई जिले तरबतर हो गए थे, वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसी स्थिति में कई जिलों के गाँव में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात का जायजा लिया था, इस बीच मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान ने लगातार कई जिलों का दौरा कर रहे हैं, वहीं, आज सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले का दौरा करेंगे।

आज दोपहर एक बजे से शुरू होगा सीएम शिवराज का दौरा :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज विदिशा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा आज दोपहर एक बजे से शुरू होगा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले के कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे।

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल इलाके में भारी बारिश हुई थी, जिससे इलाके की नदियों का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया था और इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया था, यहां कई नदियां उफान पर थे, साथ ही कई घरों में पानी भर गया था जिसके बाद से कई जिलों में राहत एवं बचाव कार्य जारी रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के बाढ़ प्रभावित हिस्सों से कई लोगों को बचाया गया है, जब से मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) लगातार कई जिलों का दौरा, बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि- राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जा रहा है, बिजली व्यवस्था की स्थापना, खाद्य सामग्री की आपूर्ति, अधोसंरचना को पुन: स्थापित करने, क्षतिग्रस्त फसलों व गिर गये घरों के सर्वे के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- बाढ़ की स्थिति व राहत व बचाव कार्य को लेकर सीएम शिवराज ने ली बैठक, दिए ये निर्देश

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com