CAA: दिल्‍ली जामा मस्जिद में प्रदर्शन, हिरासत में भीम आर्मी के चीफ

नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में लगातार प्रदर्शन हो रहा है, इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने एक बार फिर से हिरासत में ले लिया है।
Chandrashekhar Azad Police Custody
Chandrashekhar Azad Police CustodyPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। भारत में 'नागरिकता संशोधन कानून' (CAA) के मसले को लेकर पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में बवाल मचा हुआ है। वहीं, दिल्ली में लगातार प्रदर्शन हो रहा है, इसी प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने शनिवार सुबह भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad Police Custody) सहित कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

जानकारी के अनुसार, भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद दिल्‍ली की जामा मस्जिद पर शुक्रवार को हुए बड़े विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे, वह जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक जुलूस निकालना चाहते थे, परंतु पुलिस द्वारा इस शांतिपूर्ण जुलूस की अनुमित नहीं दी गयी, इसके बावजूद भी वहां बड़ी संख्या में चंद्रशेखर के साथ लोग जमा हो गए थे। दिल्ली पुलिस ने लोगों का हुजूम बढ़ता देख चंद्रशेखर आजाद को हिरासत में ले लिया, लेकिन कुछ देर बाद ही वह अपने साथियों की मदद से भागने में कामयाब हो गए, हालांकि शनिवार सुबह एक बार फिर से चंद्रशेखर आज़ाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

कांग्रेस नेता ने किया चंद्रशेखर आजाद का समर्थन :

इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद के समर्थन में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''मैं चन्द्रशेखर की भीम आर्मी की जामा मस्जिद से ले कर जंतर मंतर तक निकाली जा रही CAA और NRC के विरुद्ध march का समर्थन करता हूँ।''

जामा मस्जिद में जमकर विरोध :

दिल्ली के जामा मस्जिद पर शुक्रवार को भारी संख्‍या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया, यहां शाम होने तक जामा मस्जिद से अलग दरियागंज में विरोध कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। वहीं, जामा मस्जिद पर लोगों की संख्या काफी अधिक होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। प्राप्‍त हुई जानकारी के अनुसार, इसमें करीब 30 लोग घायल भी हो गए, घायलों में पुलिस वाले भी शामिल हैं।

बताते चलें कि, दिल्‍ली की जामा मस्जिद पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर 'शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी' भी मौजूद थे, लेकिन वह इस मामले पर कुछ नहीं बोले, बल्कि लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे। देशभर में मच रहे बवाल के बीच मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी CAA पर उग्र प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com