UP सरकार का फैसला- शराब दुकानों की बढ़ाई समय सीमा

उत्तर प्रदेश में शराब पीने वाले शौकीनों को सहूलियत देते हुये यूपी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है अब यहां शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खोले रखने की अनुमति दी है।
UP सरकार का फैसला- शराब दुकानों की बढ़ाई समय सीमा
UP सरकार का फैसला- शराब दुकानों की बढ़ाई समय सीमाPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना संकटकाल अभी भी बना हुआ है और पांचवे चरण का लॉकडाउन 1 जून से शुरू हो गया है, लेकिन इस दौरान देश को अनलॉक-1 किया गया है, जिसमें काफी छूट मिली है। वहीं, उत्तर प्रदेश में शराब का सेवन करने वाले शौकीनों को सहूलियत देते हुये यूपी सरकार ने ये फैसला किया है और शराब की दुकानों की समय सीमा बढ़ा दी है।

रात 9 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकान :

दरसअल, यूपी की योगी सराकर द्वारा उत्तर प्रदेश में शराब, बीयर व भांग की लाइसेंसी दुकानों के खुलने के समय में बदलाव कर शराब की दुकानों के समय सीमा में अब रात नौ बजे तक खोले रखने की अनुमति दे दी है। इस बारे में आधिकारिक सूत्रों द्वारा सोमवार को ये भी बताया गया कि, सरकार ने कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट को छोड़ कर शराब की दुकानों को सुबह दस बजे से रात नौ बजे तक खोले रखने का फैसला किया है। यह नियम थोक व फुटकर दोनों तरह के विक्रेताओं पर लागू होगा।

शराब की खरीदारी के वक्‍त ये नियम करने होंगे फॉलों :

  • शराब की दुकानें सिर्फ बिक्री के लिये खोली जायेंगी।

  • यहां शराब पीने की अनुमति नहीं होगी।

  • बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

  • बगैर मास्क वाले किसी भी ग्राहक को शराब नहीं बेची जायेगी।

  • देसी शराब की फुटकर दुकान और मॉडल शॉप में बैठकर लोग शराब, बीयर आदि नहीं पी सकेंगे।

  • सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना वर्जित रहेगा।

  • इसी तरह बीयर की फुटकर दुकान के सामने खड़े होकर पीने की भी मनाही है।

अनलॉक होते ही मिली तमाम रियायतें :

इस दौरान प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने बताया कि, अनलॉक के पहले चरण में लोगों को तमाम रियायतें दी गई हैं, बाजार खुल गए हैं। दुकानें सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। इसलिए अब शराब, बीयर व भांग की लाइसेंसी दुकानें भी सुबह दस बजे से रात नौ बजे बिक्री करेंगी।

इसी के साथ ये भी बता दें कि, इससे पहले उत्‍तर प्रदेश की सरकार ने अपनी राजस्व बढ़ाने के खातिर शराब की दुकानों को खोलने को लेकर ये बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश के शॉपिंग मॉल्स में विदेशी शराब और बीयर की बिक्री की अनुमति दी थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com