ग्वालियर हादसे के मृत परिजनों व घायलों को PMNRF से मिलेंगे इतने रुपये: मोदी

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज तड़के हुए भीषण हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने इस दुख की घड़ी में सहा‍यता राशि देने की मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय से सामने आई ये जानकारी...
ग्वालियर हादसे के मृत परिजनों व घायलों को PMNRF से मिलेंगे इतने रुपये: मोदी
ग्वालियर हादसे के मृत परिजनों व घायलों को PMNRF से मिलेंगे इतने रुपये: मोदीTwitter

दिल्‍ली, भारत। देश में न तो महामारी कोरोना की रफ्तार कम हो रही है और न ही राज्‍यों व प्रदेशों में सड़क दुर्घटनाएं। हर दिन कही न कहीं से इस तरह के दुख समाचार सुनने व देखने को मिल ही रहे हैं। आज सुबह ही मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भीषण हादसा हुआ, जिससे कई लोगों की मौत एवं कई घायल हुए। ग्वालियर के इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने इस दुख की घड़ी में सहा‍यता राशि देने की मंजूरी दी है।

PMO का आया ट्वीट :

जी हां, अभी हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का ट्वीट आया है, जिसमें ये जानकारी दी गई है कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के परिजनों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी।''

सड़क दुर्घटना से जताया दुख :

इसके अलावा PM नरेंद्र मोदी पहले इस हादसे पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुई सड़क दुर्घटना से अत्यंत दुख पहुंचा है। मृतकों के परिजनों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

हालांकि, इस हादसे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हादसे पर दुख जताते हुए राहत राशि देने की बात कही है। CM शिवराज सिंह चौहान ट्वीट कर कहा- ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से बहुत दुःख पहुंचा है, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

मैं और प्रदेश की जनता दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ है। वे स्वयं को अकेला ना समझें, प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि दी जायेगी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

कैसे हुआ हादसा :

बता दें कि, वैसे तो आए आए दिन ही सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसी बीच आज मंगलवार सुबह मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण हादसा हुआ। ग्वालियर में ऑटो और बस की आमने-सामने से हुई टक्कर के कारण में 13 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं, ये दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, वाहन की टक्कर से ऑटो तो बुरी तरह ही क्षतिग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और लोगों में दहशत का माहौल बन गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com