काशी विश्वनाथ में PM ने की पूजा व काॉरिडोर ड्रीम प्रोजेक्ट की समीक्षा की

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में पीएम मोदी, बाबा विश्वनाथ का विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद CM योगी ने PM मोदी को तोहफा दिया। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट की समीक्षा की।
काशी विश्वनाथ में PM ने की पूजा व काॉरिडोर ड्रीम प्रोजेक्ट की समीक्षा की
काशी विश्वनाथ में PM ने की पूजा व काॉरिडोर ड्रीम प्रोजेक्ट की समीक्षा कीSocial Media

काशी: कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के मौके पर काशी में देवताओं की दिवाली का दीदार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सबसे पहले सिक्स लेन परियोजना के लोकर्पण व जनसभा को संबोधित करने के बाद PM मोदी हेलीकाप्टर से गंगा किनारे डोमरी पहुंचे।

काशी विश्वनाथ दरबार पहुंचे PM :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए नाव से डुमरी घाट से ललिता घाट पहुंचे। तो वहीं, इस दौरान कॉरिडोर में प्रधानमंत्री का अन्नपूर्णा मंदिर के मंहत रामेश्वरपुरी ने स्वागत किया। काशी विश्वनाथ के दरबार में PM मोदी ने बाबा विश्वनाथ का अपने हाथों से अभिषेक व विधिवत पूजा-अर्चना की।

CM योगी ने PM मोदी को दिया तोहफा :

काशी विश्वनाथ के दरबार में PM नरेंद्र मोदी द्वारा बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन के बाद मंदिर की तरफ से उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पीएम मोदी को स्मृति चिह्न दिया। इसके बाद उन्होंने कॉरिडोर की जानकारी ली है।

इसके बाद PM मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पहुंचे, जो पीएम मोदी का निर्माणाधीन काॉरिडोर ड्रीम प्रोजेक्ट है और यहां हो रहे निर्माण को एक फिल्म के जरिये प्रधानमंत्री को दिखाया गया। इस कॉरिडोर का शिलान्यास भी पीएम मोदी ने ही किया था, अगले साल तक यह बनकर तैयार हो जाएगा।

अब राजघाट जाएंगे PM मोदी :

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट जाएंगे, यहां देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। उनके दीप जलाने के बाद गंगा के दोनों किनारों पर सजे लाखों दीप जगमगा उठेंगे। राजघाट पर दीपदान के बाद पीएम क्रूज के जरिए घंटेभर तक गंगा के दोनों किनारे पर होने वाले दीपदान का नजारा लेंगे, चेतसिंह घाट के सामने रुक कर यहां रामायण पर आधारित लेजर शो देखेंगे।

बता दें, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने काशी और प्रयागराज के बीच 2474 करोड़ की सिक्स लेन परियोजना का लोकर्पण के बाद अपने संबोधन में क्‍या-क्‍या बातें कहीं ये जानने केे लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com