राजस्थान सियासी घटनाक्रम पर राहुल का बयान बेहद महत्वपूर्ण-कही ये बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने कहा- यदि कोई पार्टी से जाना चाहता है, तो वह जा सकता है। इससे आप जैसे युवा नेताओं के लिए दरवाजे खुलते हैं।
राजस्थान सियासी घटनाक्रम पर राहुल का बयान
राजस्थान सियासी घटनाक्रम पर राहुल का बयानPriyanka Sahu -RE

राजस्थान, भारत। राजस्थान में सियासी घमासान के बाद से ही उथल-पुथल मची हुई है, वहीं पार्टी से बर्खास्‍त हुए सचिन पायलट पर अब कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं की प्रतिक्रिया आने का दौर जारी है। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी का ताजा बयान सामने आया है, जो राजस्थान के ताजा घटनाक्रम के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण है, क्‍योंकि उन्‍होंने इस अंदाज में ये बात कही है।

क्‍या बोले राहुल गांधी ?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस की छात्र इकाई नैशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की मीटिंग में कहा है कि, "यदि कोई पार्टी से जाना चाहता है, तो वह जा सकता है। इससे आप जैसे युवा नेताओं के लिए दरवाजे खुलते हैं।'' हालांकि, उन्‍होंने अपनी इस टिप्पणी में सचिन पायलट या किसी नेता का नाम नहीं लिया है, लेकिन राहुल गांधी ने ये बात उस समय कही जब एक दिन पहले राजस्थान संकट पर पार्टी ने सचिन पायलट और उनके करीबी मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्‍पणी के बाद साफ ये संकेत ही नजर आ रहे हैं कि, अभी सचिन पायलट के लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद नहीं हैं, बल्कि कांग्रेस में अभी भी सुलह-समझौते किए जाने की गुंजाइश है।

बता दें कि, इससे पहले राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पूर्व उप-मुख्‍यमंत्री सचिन पायलट पर गंभीर आरोप लगाया था, तो वहीं उनके आधे घंटे के बाद ही कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- सचिन पायलट का बयान सुना वो बीजेपी में नहीं जाना चाहते। तो मैं उनको कहूंगा कि अगर ऐसा है तो हरियाणा में बीजेपी की सरकार की मेजबानी छोड़ जयपुर आएं, बीजेपी के किसी भी नेता से वार्तालाप बंद कर दीजिए और पार्टी फोरम पर खुलकर बात करें। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना भी साधा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com