जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मुठभेड़ में घिरे 3 से 4 आतंकी, सेना का एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के एक जवान की जान चली गई है। जबकि, सुरक्षाबलों ने 3 से 4 आतंकियों को घेर रखा है...
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मुठभेड़ में घिरे 3 से 4 आतंकी, सेना का एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मुठभेड़ में घिरे 3 से 4 आतंकी, सेना का एक जवान शहीदSocial Media

जम्मू-कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्‍मीर में सैन्य ठिकानों पर एक के बाद एक लगातार ड्रोन मंडरा रहे हैं और इधर पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात से मुठभेड़ हो रही है। आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है एवं किसी न किसी बड़ी आतंकी साजिश में जुटे हुए हैं।

हंजिन राजपोरा इलाके में फंसे 4 आतंकवादी :

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के हंजिन राजपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात से मुठभेड़ शुरू हुई, मुठभेड़ के दौरान सेना के एक जवान की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि, सुरक्षाबलों ने 3 से 4 आतंकियों को घेर लिया है, हंजिन राजपोरा इलाके में 4 आतंकवादी फंसे हुए हैं और ऑपरेशन अभी भी जारी है। आतंकियों को भागने से रोकने और उन्‍हें पकड़ने के लिए इलाके के तमाम एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को बंद कर दिया गया है।

आतंकियों की फायरिंग का सुरक्षाबलों ने दिया मुंहतोड़ जवाब :

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। तो वहीं, आतंकियों की फायरिंग में सेना के एक जवान को गोली लग गई, इलाज के दौरान वह शहीद हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि, इलाके में कुछ आतंकी हैं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध ठिकाने पर पहुंचे, आतंकियों ने उन पर गोलियां चला दीं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और भारी गोलाबारी की।

बता दें कि, पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने आतकं फैलाने के लिए अब ड्रोन को अपना नया हथियार बना रखा, जिसके चलते लगातार ही सीमा पार आतंकी भारत में ड्रोन के जरिए हमला किए जाने की फिराक में हैं और जम्मू एयरपोर्ट पर ड्रोन से धमाकों के बाद लगातार कश्मीर में ड्रोन की गतिविधियां देखी जा रही हैं और आज सुबह अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन की गतिविधि देखी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com