महाराष्ट्र: सत्‍ता की लड़ाई में इस्‍तीफेे...इस्‍तीफेे..का खेल शुरू

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र की राजनीति की तस्‍वीर अब पूरी तरह बदल रही है और अब राज्‍य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ने अपने इस्‍तीफेे का ऐलान कर दिया है।
Ajit Pawar-Devendra Fadnavis Resign
Ajit Pawar-Devendra Fadnavis ResignPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र में सत्‍ता संग्राम पर आज अर्थात 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से राज्‍य की राजनीति ने नया मोड़ ले लिया है। वहीं राज्‍य के उपमुख्यमंत्री के लिए चुने गए अजित पवार की खबरें सामने आ रही हैं, इससे फडणवीस को झटका लगा हैं। अब सत्‍ता की लड़ाई में इस्‍तीफेे...इस्‍तीफेे..का खेल (Ajit Pawar-Devendra Fadnavis Resign) भी शुरू हो गया है। इसके बाद मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस्‍तीफे का ऐलान किया।

डिप्‍टी CM पद से पवार का इस्‍तीफा :

बीते शनिवार को ही देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और अब तीन दिन बाद व फ्लोर टेस्‍ट से पहले ही एनसीपी के प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने राज्‍य के डिप्‍टी CM के पद से आज इस्तीफा दे दिया है। जी हां! अजित पवार ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंप दिया है।

भाजपा के देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के बागी नेता अजित पवार दोनों ने मिलकर बहुमत के अभाव में सरकार बना ली, परंतु अब बहुमत न होने के कारण हालात इस्‍तीफे के कगार पर आ खड़ें हैं। डिप्‍टी CM पद से अजित पवार ने पहले ही इस्‍तीफा दे दिया है। इसके बाद अब फडणवीस के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा।

फडणवीस ने किया इस्तीफे का ऐलान :

इसके अलावा ऐसी खबरें भी सामने आ रही थी कि, CM देवेंद्र फडणवीस भी कुछ देर बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं और हां अब मुख्यमंत्री पद (Devendra Fadnavis Resign) से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा-
हमारे पास बहुमत नहीं है और मैं राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं। महाराष्ट्र ने सबसे बड़ा जनादेश भाजपा को दिया। हमें 70% और शिवसेना को 40% सीटें मिलीं। उन लोगों ने मोलभाव शुरू किया। हमने साफ कहा था कि, जो बात तय ही नहीं हुई। उसकी जिद न करें। तीन पहियों वाली सरकार अपने ही बोझ तले दब जाएगी।
देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा Social Media

देवेंद्र फडणवीस बोले-

हमें उम्मीद है कि, नई सरकार अच्छा काम करेगी। हम विपक्ष के रूप में अपना काम करेंगे। शिवसेना नेता लाचारी में सोनिया गांधी के सामने नतमस्तक हो रहे हैं। तीन पहियों वाली सरकार चलना काफी मुश्किल है, शिवसेना उन वादों को लेकर अड़ गई थी, जिन्हें हमने कभी किया नहीं था।

बताते चलें कि, सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर को शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

SC अब इस अंदाज में कराएगी फ्लोर टेस्‍ट, जाने कहाँ अटका मामला

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com