नए साल पर PM मोदी ने किसानों को दिया खास तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के 6 करोड़ किसानों को 'किसान सम्मान निधि योजना' के तहत न्यू ईयर गिफ्ट देते हुए उनके खाते में 12,000 करोड़ रुपये की राशि जमा करवाई है।
नए साल पर PM मोदी ने किसानों को दिया खास तोहफा
नए साल पर PM मोदी ने किसानों को दिया खास तोहफा

हाइलाइट्स :

  • कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर PM मोदी

  • किसान सम्‍मान निधि की तीसरी किस्‍त जारी

  • 6 करोड़ किसानों को मिला न्यू ईयर गिफ्ट

  • किसानों के खाते में पहुंचे 12000 करोड़

राज एक्‍सप्रेस। वर्ष 2020 के आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को न्यू ईयर पर खास तोहफा देते हुए खुश कर दिया है। PM मोदी ने कर्नाटक के अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन यानी आज 2 जनवरी को कर्नाटक के तुमकुर में आयोजित एक किसान सम्मेलन में हिस्‍सा लिया और इस कार्यक्रम में देश के 6 करोड़ किसानों के लिए एक साथ, एक क्लिक में 12000 करोड़ रुपए जमा करवाए हैं।

किसानों को नए वर्ष की दी शुभकामनाएं :

इस दौरान PM नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए 'प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना' के तहत दिसंबर 2019 से मार्च 2020 की तीसरी किस्‍त जारी करते हुए बोले- ''नए वर्ष, नए दशक की शुरुआत में, देश के अन्नदाता-हमारे किसान भाई-बहनों के दर्शन होना, मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। मैं 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से, देश के हर किसान को नए वर्ष की शुभकामनाएं देता हूं, देश के लिए अन्न उपजाने वाले किसानों का आभार व्यक्त करता हूं।'' इसके अलावा प्रधानमंत्री जी ने कर्नाटक के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए।

कर्नाटक के किसानों को दिए किसान क्रेडिट कार्ड
कर्नाटक के किसानों को दिए किसान क्रेडिट कार्ड Priyanak Sahu -RE

PM नरेंद्र मोदी यह भी बोले कि, देश में एक वो दौर भी था जब देश में गरीब के लिए 1 रुपए भेजा जाता था, तो सिर्फ 15 पैसे पहुंचते थे, बाकी के 85 पैसे बिचौलिए मार देते थे, लेकिन आज जितने भेजे जा रहे हैं, उतने ही पैसे सीधे गरीब के खाते में पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं, आज अभी इस कार्यक्रम में ही एक साथ देश के 6 करोड़ किसान परिवारों के खाते में 12,000 करोड़ रुपए पहुंचे हैं।

जानें क्‍या है यह योजना?

जानकारी के लिए बताते चलें कि, 'प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना' के तहत एक किसान परिवार को सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है और इस राशि का भुगतान 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों में किया जाता है। बता दें कि, वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे की शुरूआत कर्नाटक से की है, कर्नाटक के तुमकुर में स्थित श्रीसिद्धगंगा मठ पहुंचे, यहां जनसभा को भी संबोधित किया। इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें अपने संबोधन में क्‍या-क्‍या बोले PM मोदी!

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com