CAA के विरोध करने वालों की परवाह नहीं तो आगे क्यों नहीं बढ़ जाते

जदयू नेता प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डंके की चोट पर कही गई बात पर यह चुनौती देते हुए कहा-विरोध करने वालों की परवाह नहीं तो फिर क्यों नहीं आगे बढ़ जाते हैं...
Prashant Kishor
Prashant KishorPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देने में जदयू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) भी काफी चर्चा में रहे और आज फिर उन्‍होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यह चुनौती दी है।

क्‍या है प्रशांत किशोर की चुनौती?

जदयू नेता प्रशांत किशोर ने अमित शाह पर कटाक्ष कर चुनौती देते हुए यह बात कही कि, "अगर आप नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध करने वालों की परवाह नहीं कर रहे हैं, तो फिर क्यों नहीं आगे बढ़ जाते हैं और इसे लागू करने की कोशिश करते हैं?"

प्रशांत किशोर ने किया ट्वीट :

बता दें कि, प्रशांत किशोर ने आज सुबह-सुबह ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा- नागरिकों की असहमति को खारिज करना किसी भी सरकार की ताकत का संकेत नहीं हो सकता। अमित शाह जी, अगर आप नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध करने वालों की परवाह नहीं करते हैं, तो आप इस कानून पर आगे क्यों नहीं बढ़ते? आप सीएए और एनआरसी को उसी क्रोनोलॉजी में लागू करने का प्रयास करें, जो आपने राष्ट्र के लिए इतनी बड़ी घोषणा की है।

देखा जाएं तो जदयू नेता प्रशांत किशोर ने अपनी यह प्रतिक्रिया ऐेसे समय में दी है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी की राजधानी लखनऊ में CAA के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए डंके की चोट पर यह बात कही थी कि, जिसे विरोध करना है करे, मगर हम नागरिकता कानून को वापस नहीं लेंगे। उनकी इसी बात का पर उन्‍होंने अपना यह बयान देकर निशाना साधा है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

अमित शाह बोले-CAA के खिलाफ विपक्ष कांव-कांव चिल्ला रहा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com