सरकार के Air India से जुड़े फैसले को BJP नेता ने बताया देश विरोधी

हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी Air India पर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के खिलाफ BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तीखी आलोचना करते हुए इसे देश विरोधी बताया है।
Subramanian Swamy
Subramanian SwamyPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • सरकार के Air India के फैसले से BJP नेता की तीखी आलोचना

  • सरकार बेचेगी कंपनी की 100% हिस्सेदारी

  • यह सौदा पूरी तरह से देश विरोधी है : सुब्रमण्यम स्वामी

  • सरकार के इस कदम के खिलाफ SC जाएंगे BJP नेता सुब्रमण्यम

राज एक्‍सप्रेस। कर्ज की मार झेल रही हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी Air India को बेचने की तैयारी शुरू हो गई है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने तीखी आलोचना कर यह बात कही है...

क्‍या बोले सुब्रमण्यम स्वामी?

दरअसल, बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि, यह सौदा पूरी तरह से देश विरोधी है और मुझे कोर्ट जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हम परिवार की बेशकीमती चीज को नहीं बेच सकते।

बताते चलें कि, इसस पहले भी बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी Air India को बेचने पर सरकार की योजना से नाराजगी जता चुके हैं।

क्‍या है सरकार का Air India पर फैसला?

सरकार द्वारा दिए गए प्रारंभिक जानकारी वाले मेमोरंडम के अनुसार, Air India एक्सप्रेस कंपनी की 100% हिस्सेदारी बेच दी जाएगी। साथ ही Air India और SATS की जॉइंट वेंचर वाली कंपनी ऐसेट्स (AISATS) में अपनी 50% हिस्सेदारी बेचेगी। एयर इंडिया कंपनी की हिस्सेदारी के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी ही Air India के मैनेजमेंट का कार्यभार संभालेगी, अर्थात जिसकी बोली सबसे ज्यादा होगी उसके हिस्से में Air India आएगी।

सरकार ने मेमोरंडम में यह भी साफ बताया है कि, यदि कोई भी कंपनी एअर इंडिया की 100% हिस्सेदारी पाने की इच्छुक हो तो, वो अपनी इच्छा एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) बोली द्वारा 17 मार्च तक लगा सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com