डेविड वॉर्नर की विशाल पारी के बाद ब्रायन लारा से मुलाकात

डेविड वॉर्नर की पारी को देखने के बाद दिग्गज पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा भी खुश हुए थे, इस पारी के बाद ब्रेन लारा चाहते थे कि, वे डेविड वॉर्नर से मिलें।
डेविड वॉर्नर की विशाल पारी के बाद ब्रायन लारा से मुलाकात
डेविड वॉर्नर की विशाल पारी के बाद ब्रायन लारा से मुलाकातSocial Media

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जोरदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले डेविड वॉर्नर ने 335 रनों की विशाल पारी खेली थी। जिस पारी को देखने के बाद दिग्गज पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा भी खुश हुए थे और उम्मीद लगा रहे थे कि, उनके 400 रन के रिकॉर्ड को भी जल्द ही, डेविड वॉर्नर तोड़ देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ ऑस्ट्रेलियन कप्तान टिम पैन ने पारी को घोषित कर दिया और डेविड वार्नर 335 रन पर ही थम गए। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन कप्तान की आलोचना भी हुई थी।

इस पारी के बाद ब्रायन लारा चाहते थे, कि वे डेविड वॉर्नर से मिलें और कल ऐसा ही हुआ। दोनों की मुलाकात की तस्वीर डेविड वॉर्नर और ब्रायन लारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

वॉर्नर को मेरा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका मिलना चाहिए था: ब्रायन लारा

डेविड वॉर्नर तस्वीर शेयर करते हुए लिखते हैं

डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ब्रायन लारा के साथ अपनी तस्वीर शेयर की, इस तस्वीर में उन्होंने लिखा कि "ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ी से मिलना काफी बेहतरीन रहा। उम्मीद करता हूं कि मुझे एक मौका ओर मिले जब मैं 400 रन बना सकूं"।

वेस्टइंडीज के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी इस तस्वीर को एक यूनीक कैप्शन के साथ शेयर किया है। उन्होंने लिखा "735 नॉट आउट" "डेविड वॉर्नर को बधाई"। ब्रायन लारा ने नॉटआउट 400 रन की पारी खेली थी और नाबाद रहे थे, साथ ही डेविड वार्नर भी 335 रन की पारी में नाबाद रहे थे। इन दोनों पारियों को मिला लिया जाए तो 735 नॉट आउट होता है। इसी तरह का यूनिक पोस्ट डालकर ब्रायन लारा ने वॉर्नर तारीफ की है।

वॉर्नर को मेरा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका मिलना चाहिए था: ब्रायन लारा

आपको बता दें कि, वॉर्नर पिछले साल बॉल टेंपरिंग मामले में 1 साल का बैन झेल चुके हैं। इसी साल उन्होंने एशेज सिरीज़ के साथ शुरुआत की थी। इंग्लैंड में खेली गई एशेज सिरीज़ में वॉर्नर ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। अच्छा प्रदर्शन न करने की वजह से वह काफी परेशान थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों में शानदार पारी खेलकर सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। उन्होंने पाकिस्तान से हुई एक ही सिरीज़ में 489 की औसत से रन बनाए है। डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के ही कई महान दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा था।

AUS VS PAK Test: डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ तिहरा शतक

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com