बीसीसीआई पाकिस्तानी फैंस को गुमराह ना करें: पीसीबी
बीसीसीआई पाकिस्तानी फैंस को गुमराह ना करें: पीसीबीSocial Media

बीसीसीआई पाकिस्तानी फैंस को गुमराह ना करें: पीसीबी

बीसीसीआई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ना खिलाने पर गलत बयान बयानबाजी कर रहा है और पाकिस्तानी प्रशंसकों को गलत खबर देकर गुमराह किया जा रहा है।

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच टी-20 मुकाबलों को लेकर कहा है कि, बीसीसीआई (BCCI) पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ना खिलाने पर गलत बयान बयानबाजी कर रहा है और पाकिस्तानी प्रशंसकों को गलत खबर देकर गुमराह किया जा रहा है। एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए आईसीसी (ICC) ने इन मैचों के लिए हामी भर दी है, इसका आयोजन 16 और 20 मार्च 2020 को होगा।

पीसीबी ने दिया यह बयान

समाचार पत्र डॉन की खबरों के मुताबिक एसीसी मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई थी और पीसीबी ने बीसीबी (BCB) को इस बात की पुष्टि कर दी थी, कि खिलाड़ियों को इन दो मैचों की इजाजत हम इसलिए नहीं दे सकते क्योंकि पाकिस्तान सुपर लीग 2020 का आयोजन इन टी-20 मुकाबलों की तारीख पर ही हो रहा है।

पीसीबी के प्रवक्ता द्वारा जानकारी मिली है कि, वर्ल्ड इलेवन और एशिया 11 के बीच होने वाले मैचों की तारीख 16 और 20 मार्च है, इसी बीच पीएसएल (PSL) 22 मार्च को समाप्त हो रहा है, इस वजह से दोनों आयोजनों की तारीख में बदलाव नहीं किया जा सकता, इसी को देखते हुए हमने लिखित और मौखिक तौर पर हमारे खिलाड़ियों को इन मुकाबले के लिए इजाजत नहीं दी थी। बीसीबी ने इसे स्वीकार भी किया था।

उन्होंने आगे बताया कि, यह काफी खराब है कि, बीसीसीआई इस सच को किसी और तरीके से लोगों को दर्शा रहा है, पाकिस्तानी प्रशंसकों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।

इससे पहले बीसीसीआई की ओर से यह जानकारी मिली थी कि इन दो मैचों के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा और वह अपने खिलाड़ियों को तभी इन 2, T20 को खेलने की इजाजत देंगे जब पाकिस्तानी खिलाड़ी 2 मैचों में नहीं खेलेंगे।

एशिया इलेवन में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com