J&K के राजौरी में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी- लश्कर के 3 आतंकी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के राजौरी ज़िले से आज सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, साथ ही भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं।
J&K के राजौरी में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी- लश्कर के 3 आतंकी गिरफ्तार
J&K के राजौरी में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी- लश्कर के 3 आतंकी गिरफ्तारSocial Media

जम्मू कश्मीर, भारत। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में ज्यादातर हालत नाजुक बने ही रहते हैं, क्‍योंं‍कि यहां आए दिन आतंकवादी कुछ न कुछ बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना ही बनाते रहते हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षाबल पहले ही उनकी करतूतों को असफल कर देते हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

लश्कर-ए-तयैबा के 3 आतंकी गिरफ्तार :

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने आज शनिवार को लश्कर-ए-तयैबा के 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार भी बरामद हुए है। जम्मू-कश्मीर के आईजीपी मुकेश सिंह ने बताया है कि, सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार आतंकियों के कब्जे से 2 एके-56 राइफल, 6 एके मैगजीन, 180 राउंड गोलियां, 2 पिस्टल, 3 पिस्टल मैगजीन, 30 पिस्टल, 4 हैंड ग्रेनेड और करीब 1 लाख की नकदी बरामद की, आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

बता दें, भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर में आये दिन आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की खबरें आती रही हैं। अब आज गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी दक्षिण कश्मीर के निवासी हैं और उनकी उम्र 19 से 25 साल के बीच है। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, ये सभी पुलवामा और शोपियां से होते हुए राजौरी आए थे जहां ड्रोन से इन्होंने ​हथियार रिसीव किए थे और ड्रोन से इन्हें ​हथियार पहुंचाए जाते थे।

NIA की बड़ी कार्रवाई में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ :

इसके अलावा आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई में अल-कायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ भी हुआ है। NIA ने छापेमारी के दौरान केरल और पश्चिम बंगाल में अलकायदा के 9 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया, ये सभी संदिग्ध हथियारों और गोला-बारूद की खरीद के लिए दिल्ली की यात्रा और यहां आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com