बाइक और डिवाइडर की टक्कर में दो की मौत
बाइक और डिवाइडर की टक्कर में दो की मौत Social Media
मध्य प्रदेश

नियम ताक पर रख अंधी रफ्तार में बाइक दौड़ाते किशोर डिवाइडर से भिड़े

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में बढ़ता जा रहा है दुर्घटनाओं का ग्राफ, ऐसा ही तत्काल मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। भोपाल के वीआईपी रोड पर घूमने गए तीन नाबालिग बच्चों की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, जिसकी वजह से दो स्कूली छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है।

जानिए क्या है पूरी घटना

घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की है। आपको बता दें कि, भोपाल के वीआईपी रोड पर तीन नाबालिग बच्चे घूमने गए थे। इसी दौरान रफ्तार तेज होने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 2 किशोरों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल छात्र को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोहेफिजा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। उधर व्यस्त सड़क पर हुई दुर्घटना के कारण वीआईपी रोड पर लंबा जाम लग गया। पुलिस के मुताबिक बाइक चलाते समय चालक हेलमेट पहने होता तो उसकी जान बच सकती थी।

वीआईपी रोड पर घूमने गए तीन नाबालिग बच्चे

पुलिस के मुताबिक, सड़क हादसा शुक्रवार शाम करीब चार बजे हुआ। मोटरसाइकिल पर सवार तीन नाबालिग स्कूली छात्र करबला घाट से रेतघाट की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोटरसाइकिल की स्पीड अधिक थी। इसलिए मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई और डिवाइडर से जा टकराई।

मृतक 2 किशोर समर व रेहान एक ही स्कूल के छात्र थे। समर पांचवीं कक्षा में पढ़ता था जबकि रेहान नवीं कक्षा का छात्र है। घायल रेहान उर्फ कबीर मूलरूप से बरेली रायसेन का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया

हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन सुरक्षित रहने के लिहाज से भी अनिवार्य है।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT