राज्यपाल से मिलने वाले हैं ये...
राज्यपाल से मिलने वाले हैं ये... Social Media
मध्य प्रदेश

सत्ता के खेल में अब मुलाकातों का दौर,राज्यपाल से मिलने वाले हैं...

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। MP में सियासी घटनाक्रमों के बीच आज प्रारंभ हुए विधानसभा के बजट सत्र में जमकर हंगामा हुआ और इसके चलते कार्यवाही पहली बार लगभग पांच मिनट और फिर 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गयी। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण से हुयी। अभिभाषण पढ़ने की औपचारिकता के बाद राज्यपाल ने सदन में सभी से अनुरोध किया कि मौजूदा हालातों के मद्देनजर सभी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

विधानसभा में जो कुछ हुआ उससे राज्यपाल को अवगत कराएंगे: भार्गव

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने कहा है कि आज विधासभा में जो कुछ घटनाक्रम हुए हैं, उसको लेकर वह राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने राजभवन जा रहे हैं। भार्गव ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि विधानसभा में जो कुछ हुआ है, उसको लेकर वह राजभवन जा रहे हैं और वह राज्यपाल को इन घटनाक्रमों से अवगत कराएंगे। भार्गव ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अल्पमत में है।

कांग्रेस सरकार को बहुमत साबित करना चाहिये।
नेता गोपाल भार्गव ने कहा

शिवराज सिंह चौहान पार्टी विधायकों के साथ पहुंचे राजभवन

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान पार्टी विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे। बीजेपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT