पुलिस का वज्र वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में कई जख्मी

मध्यप्रदेश में दिन-प्रतिदिन हादसों के आंकड़े बढ़ते नजर आ रहें है हाल ही में खरगोन जिले से हादसे का मामला सामने आया है।
हादसे में10 पुलिसकर्मी जख्मी
हादसे में10 पुलिसकर्मी जख्मी Social Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में दिन-प्रतिदिन हादसों के आंकड़े बढ़ते नजर आ रहें है हाल ही में खरगोन जिले से हादसे का मामला सामने आया है। खरगोन जिले में एक पुलिस का वज्र वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में करीब 10 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं।

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि यह हादसा गोगावां थाने के कुंडिया फाटा के करीब हुआ है। गोगावां थाना के कुंडिया फाटा के पास इंदिरा सागर मुख्य नहर के मोड़ पर अचानक गाड़ी के चेचिस से वेल्डिंग टूटने की वजह से पीछे का केबिन रोड पर पलट गया। जिसके बाद इसमें बैठे जवान घायल हो गए। घायलों को 108 वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस वाहन एमपी 03 ए 8931 खरगोन से सनावद जा रहा था।

वाहन दुर्घटनाग्रस्त
वाहन दुर्घटनाग्रस्तSocial Media

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने ने बताया

गोगावां थाने के अंतर्गत इंदिरा सागर नहर की पुल के समीप कुंडिया फाटे के तीखे मोड़ पर वज्र वाहन के चेसिस की वेल्डिंग उखड़ जाने से उसकी बॉडी अलग हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना के चलते बॉडी (केबिन) चेसिस से अलग होकर दूर जा गिरी और केबिन में रखा सामान पुलिस जवानों पर गिर गया। उन्होंने बताया कि दो जवानों को अधिक चोटें लगी हैं, जबकि आठ अन्य सामान्य रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि नया वज्र वाहन पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) से हाल ही में आया था और खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र में एक किसान की हत्या को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की आशंका के मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर खरगोन की डीआरपी लाइन से जवानों को वहां ले जा रहा था।

आपको बता दें कि सुबह ही मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलट गया, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com