बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरीPriyanka Yadav -RE

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी:अब छात्रों की बारी,एडवाइजरी जारी

अगले माह से प्रारंभ हो रहीं दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं की माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बिंदुवार परीक्षा संबंधी गिनाई तैयारियां।

राज एक्सप्रेस। बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रशासन तैयार! अगले माह से प्रारंभ हो रही दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं की माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बिंदुवार परीक्षा संबंधी तैयारियां गिनाई हैं। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पहले दिन 45 मिनट पहले परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश करना होगा। निष्पक्ष परीक्षाओं के लिए शिक्षकों समेत 50 हजार कर्मचारियों का बीमा कराया गया है।

बोर्ड का दावा है कि :

परीक्षाओं के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मंडल सचिव अनिल सुचारी के अनुसार लगभग 19 लाख 38 हजार 308 छात्र-छात्राओं के भविष्य को निर्धारित करने वाली हर दृष्टि से प्रदेश की सबसे बड़ी इस परीक्षा को और अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए अनेक नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। हाईस्कूल परीक्षा में लगभग 11 लाख 29 हजार 216 परीक्षार्थी सम्मलित होने जा रहे हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 3 हजार 936 तथा हा.से. परीक्षा के लिए 3 हजार 659 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

शिक्षकों और गैर शैक्षणिक कर्मियों का बीमा :

बोर्ड सचिव के अनुसार परीक्षाओं के संचालन में संलग्र प्रदेश के लगभग 50 हजार शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों का 15 फरवरी से 20 मई तक का बीमा कराया गया है।

उन्होंने बताया कि-

सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र कम्प्यूटर से तैयार करवाये गये हैं। जिनमें छात्र-छात्राओं के फोटो के साथ ही परीक्षार्थियों के संबंधित जानकारी एवं परीक्षा की तिथि भी अंकित है। प्रत्येक परीक्षार्थी का कम्प्यूटराईजड उपस्थित पत्रक जिसमें परीक्षार्थी का फोटो भी छपा है। केन्द्राध्यक्षों को दिया गया है। उपस्थिति पत्रक में परीक्षार्थी का फोटो चस्पा है। उसे केन्द्राध्यक्षों को उपलब्ध कराया गया है। उपस्थिति पत्रक में अंकित नाम एवं फोटोधारी परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मलित हो सकेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका प्रदान की जाएगी। 5 मिनिट पूर्व प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। ताकि परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ की सभी प्रविष्टियां कर सकें।

सुरक्षित रखी जाएगी कोरी उत्तर पुस्तिका :

समस्त कोरी उत्तर पुस्तिकाएं कक्ष में ताला एवं सील लगाकर सुरक्षित रखी जाएंगी। जिसका उत्तर दायित्व परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष का होगा। प्रत्येक दिन में परीक्षार्थियों की संख्या के अनुरूप ही मुख्य व पूरक उत्तर पुस्तिकाएं बाहर निकाली जाएंगी। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। साधारण केल्युकेलेटर, साइंटिफिक केल्युकुलेटर, पेजर, सेल्युलर फोन कम्प्यूटर का उपयोग करना एवं परीक्षा केन्द्र पर लाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा। स्विच ऑफ स्थिति में भी परीक्षा केन्द्र में किसी परीक्षार्थी के पास पाया जाता है तो इसे अनुचित साधन का प्रकरण माना जाएगा।

बोर्ड सचिव के मुताबिक :

छात्रों द्वारा उत्तर पुस्तिका में नियत स्थान के अतिरिक्त अन्य किसी स्थान पर रोल नंबर लिखा पाये जाने पर छात्रों द्वारा अनुचित साधन का प्रयोग किया माना जाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा में अनुचित साधन का उपयोग करने वालों के विरूद्ध मप्र मान्यता प्राप्त अधिनियम 1937 के प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जाएगी। यदि अनुचित साधन संबंधी सामग्री किसी के पास पाई जाती है तो उसकी उत्तर पुस्तिका के साथ तत्काल जब्त की जाएगी। ऐसी सामग्री एवं उत्तर पुस्तिका पर कक्ष में नियुक्त पर्यवेक्षकों के हस्ताक्षर लेकर केन्द्राध्यक्ष स्वयं अपने हस्ताक्षर करें।

विकलांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा में भूतल पर होगी बैठक व्यवस्था

  • इसके साथ ही हर परीक्षा केन्द्र पर रैम्प की व्यवस्था होगी।

  • परीक्षा प्रारंभ होने वाले प्रथम दिन परीक्षा केन्द्र पर छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्रों की जांच कर 45 मिनिट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा।

  • अन्य दिनों में केवल 30 मिनिट पूर्व ही प्रवेश करने दिया जाएगा।

  • प्रत्येक परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पूर्व लंबी घंटी बजाई जाएगी।

ऐसे परीक्षार्थी जो हाथ की हड्डी टूट जाने के कारण लिखने में असमर्थ हो गये हैं। मानसिक रूप से विकलांग पीड़ित, पात्रता निर्धारण के लिए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जन का प्रमाण पत्र आवश्यक होगा। किसी प्रकरण विशेष में शासकीय अस्पताल के अस्सिटेंट सर्जन के प्रमाण पत्र भी केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्ष अपने विवेक पर अस्थाई रूप से ऐसी सुविधा दे सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com