दुनिया में बज रहा AUS-W का डंका।
दुनिया में बज रहा AUS-W का डंका।Social Media

AUS-W का क्रिकेट में इतने डब्ल्यू का रिकॉर्ड कि अब तुलना होने लगी नडाल से

एक प्रशंसक तो इतना आश्वस्त नजर आया कि उ सने ऑस्ट्रेलियाई गर्ल्स को राफेल नडाल के रोलां गैरो रिकॉर्ड को ध्वस्त करने

हाइलाइट्स –

  • लगातार 24 डब्ल्यू का रिकॉर्ड

  • भारत, पाकिस्तान, लंका सब हारे

  • न्यूजीलैंड को 9 दफा दी करारी पटखनी

राज एक्सप्रेस। कोई भरोसा नहीं कर रहा, तो किसी को याद आ रहा है धोनी, जबकि किसी ने राफेल नडाल के रोलां गैरो रिकॉर्ड को तोड़ने की तक सिफारिश कर दी है। ट्विटर के मंच पर जब AUS-W क्रिकेट टीम की सफलता की कहानी शेयर हुई तो शुभकामनाओं के साथ ही नया रिकॉर्ड बनाने की भी सलाह खेल प्रशंसकों ने दे डाली।

वेबसाइट और ट्विटर -

क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए प्रसिद्ध वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो (espncricinfo) ने जब ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट दल की इस सफलता की कहानी सोशल साइट पर शेयर की तो बड़ी संख्या में लोगों ने तारीफ में कसीदे गढ़े। दरअसल वेबसाइट ने ऑस्ट्रेलिया वुमेन क्रिकेट टीम की जीत की सफलता को बेहद ही रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया था। आप भी देखिये –

लगातार 24 जीतोंं का शानदार रिकॉर्ड।
लगातार 24 जीतोंं का शानदार रिकॉर्ड।सौजन्य – ट्विटर

AUS-W के 24 डब्ल्यू -

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम (australia women cricket team) ने एक दिवसीय क्रिकेट मैचों में लगातार 24 जीतों का रिकॉर्ड दर्ज किया है। टीम लगातार एक के बाद एक जीत हासिल कर इस बेजोड़ रिकॉर्ड तक पहुंची है।

चार साल पहले पिछली हार –

क्रिकेट वेबसाइट पर दर्शाए गए क्रिकेट रिकॉर्ड के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को पिछली हार चार साल पहले 29 अक्टूबर 2017 को इंग्लैंड की टीम से मिली थी। टीम ने कॉफ्स हार्बर क्रिकेट मैदान पर खेला गया यह मैच 20 रनों से गंवाया था।

फिर जीत का सिलसिला –

इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हराकर शुरू हुआ ऑस्ट्रेलिया वुमेन क्रिकेट टीम की जीत का सिलसिला हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ हुए पिछले मैच तक लगातार जारी रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 12 मार्च 2018 को मेजबान भारत को वडोदरा में खेले गए तीन वनडे मैचों में पहला मैच 8 विकेट, दूसरा मैच 60 रन जबकि तीसरा मैच 97 रनों के भारी अंतर से हराकर अपना विजय रथ आगे बढ़ाया था।

24 जीतों में इनको हराया –

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 24 मैचों में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों को हराकर एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जीत का अपना वर्चस्व बरकरार रखा है। याद रखें दक्षिण अफ्रीका के साथ टीम के तीन मैच रद्द कर दिये गए थे।

इनको इतनी बार हराया –

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और श्रीलंका को 3-3 बार हराकर क्लीन स्वीप किया है। इसी तरह न्यूजीलैंड से हुई 9 बार की भिड़ंत में भी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने अपनी जीत की बादशाहत को बरकरार रखा है। जीत का रिकॉर्ड कुछ इस तरह रहा।

29 Oct 2017 से 10 Apr 2021 तक -

  • भारत – 3

  • इंग्लैंड - 3

  • श्रीलंका – 3

  • न्यूजीलैंड - 9

  • पाकिस्तान - 3

  • वेस्ट इंडीज – 3

  • दक्षिण अफ्रीका – 3 मैच रद्द

सबसे बड़ी जीत –

ऑस्ट्रेलिया वुमेन क्रिकेट टीम ने भारत को 97 रनों के बड़े अंतर से 18 मार्च 2018 में हराया था। पाकिस्तान को टीम ने 150 रनों के भारी अंतर से पटखनी दी थी।

इंग्लैंड के खिलाफ AUS-W टीम ने 194 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की थी। कुल 178 रनों से हारकर वेस्ट इंडीज की महिला क्रिकेट टीम भी ऑस्ट्रेलिया के सामने बौनी साबित हो चुकी है।

हार के मामले में श्रीलंका की स्थिति भी ऑस्ट्रेलिया के सामने ठीक नहीं है। AUS-W ने श्रीलंका को अक्टूबर 2019 में 167 रनों और 9 विकेट से हराकर साबित कर दिया कि वनडे क्रिकेट में उसका सानी नहीं है।

टीम न्यूजीलैंड की यदि बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पिछली 9 टक्कर में कीवीज को हराया है। हाल ही में 7 अक्टूबर 2020 को ब्रिसबेन में हुए मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 232 रनों के भारी अंतर से हराकर जीत का जलवा बरकरार रखा।

24 में पहली और आखिरी जीत –

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वडोदरा में 8 विकेट से हराकर लगातार 24 जीतों का सफर शुरू किया था। लगातार 24 जीतों के सफर में टीम की यह पहली जीत थी। पिछली जीत की बात करें तो टीम ने 10 अप्रैल 2021 को माउंट मॉन्गनुई में न्यूजीलैंड को 21 रनों से पटखनी दी है। जीत का विवरण देखें –

कौन तोड़ सकता है रिकॉर्ड? –

ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की इस ताबड़तोड़ जीत के रिकॉर्ड के बारे में तमाम क्रिकेट प्रशंसकों ने अपनी राय पेश की है। किसी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस रिकॉर्ड को ब्रेक करने के लायक माना है तो किसी को इंग्लैंड की टीम में यह प्रतिभा नजर आती है। धोनी के एक जबरा फैन की गलती को भी लोग सुधारना नहीं भूले।

नडाल का रिकॉर्ड –

एक प्रशंसक तो इतना आश्वस्त नजर आया कि उसने ऑस्ट्रेलियाई गर्ल्स को राफेल नडाल के रोलां गैरो रिकॉर्ड 100-2 को ध्वस्त करने तक के लिए प्रेरित कर दिया। आप भी पिक्चर में नजर आ रहे अंग्रेजी अक्षर डब्ल्यू के बीच एल लेटर ढूंढ़ कर दिखाएं!

याद आया नडाल का रोलां गैरो रिकॉर्ड।
याद आया नडाल का रोलां गैरो रिकॉर्ड।सौजन्य – ट्विटर

दूसरों के लिए सबक -

लोग कुछ भी कहें, लेकिन इतना जरूर स्पष्ट है ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास में जीत की नई इबारत दर्ज की है, जो दूसरी महिला टीमों के लिए एक सबक है।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित स्पोर्ट्स रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com