बांधवगढ़ से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आये मेहमान
बांधवगढ़ से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आये मेहमान Social Media
मध्य प्रदेश

बांधवगढ़ से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आये मेहमान

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघ-बाघिन का एक जोड़ा वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और डाक्टरों की उपस्थिति मे परासी मार्ग से सतपुड़ा टाईगर रिजर्व को भेज गया, जो पूर्णतया सुरक्षित पहुंच गए हैं।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सूत्रों ने बताया

एनटीसीए की गाइड लाइन और दोनों ही पार्क के अधिकारियों, वाइल्ड लाइफ के एक्सपर्ट, वन्य प्राणी जीव डॉक्टर की उपस्थिति में बाघ-बाघिन के जोड़े को भेजा गया, जिनकी उम्र लगभग 3 वर्ष है। उन्हें ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में बंद कर टीपीएफ की टीम के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए परासी मार्ग से भेजा गया, जो पूर्णत: स्वस्थ्य और सुरक्षित पहुंच गए हैं। भेजे गए बाघ-बाघिन को बांधवगढ़ के बहेरहा इनक्लोजर में रखे गये थे।

इन्हें बांधवगढ़ के अरहरिया क्षेत्र से इनकी मां मादा बाघ के निधन होने के उपरांत ला कर रखा गया था। इन दोनों बाघों का पालन इनक्लोजर में ही हुआ है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से अभी तीन और बाघों को भेजना शेष, जो कि वन विहार भोपाल, संजय गांधी टाइगर रिजर्व सीधी और नौरादेही के लिए एक-एक की संख्या में भेजे जाएंगे।

टाइगर रिजर्वस की खबरें नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें -

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT