टी-20-2020 टलने से CWC 2023 प्रभावित, होली नहीं दिवाली तक बढ़ा इंतजार!

"COVID-19 से ICC का एक वर्ल्ड कप स्थगित हुआ दूसरे को आगे बढ़ा दिया गया। ऐसे में पहले दिवाली फिर होली का रोमांच कम होगा लेकिन सब ठीक रहा तो फिर दिवाली पर एंटरटेनमेंट की डबल डोज फैंस को मिल सकती है।"
ICC ने क्रिकेट वर्ल्ड कप कार्यक्रमों में बदलाव किया है।
ICC ने क्रिकेट वर्ल्ड कप कार्यक्रमों में बदलाव किया है।- Social Media

हाइलाइट्स –

  • इस दिवाली नो क्रैकिंग क्रिकेट शॉट्स

  • फिर होली पर क्रिकेट रंग होगा फीका

  • उस दीपावली से क्रिकेट फैंस को आस

राज एक्सप्रेस। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप के प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। संस्था के फैसले से आगामी वर्ष 2023 में होने वाला वर्ल्ड कप भी प्रभावित होगा। मतलब अब होली नहीं दीपावली तक इंतजार करना होगा!

टी-20-2020 -

आपको ज्ञात हो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कोविड नाइनटीन महामारी से क्रिकेट, क्रिकेटर्स और दर्शकों के बचाव के लिए यह फैसला लिया है। ICC ने ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवम्बर में प्रस्तावित टी-20 वर्ल्डकप क्रिकेट टूर्नामेंट (टी-20-2020) को स्थगित कर दिया है।

T20-2020 स्थगित, इस दिवाली नो क्रैकिंग क्रिकेट शॉट्स।
T20-2020 स्थगित, इस दिवाली नो क्रैकिंग क्रिकेट शॉट्स।Syed Dabeer Hussain - RE

CWC 2023 –

संस्था के इस फैसले से भारत में आगामी साल 2023 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (CWC 2023) पर भी असर पड़ेगा। अब वनडे विश्व कप के फरवरी-मार्च में प्रस्तावित कार्यक्रम को अक्टूबर-नवम्बर में सरका दिया है। इसे पढ़िये - दूसरे मैच से पहले इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज पर क्यों उठे सवाल?

दिवाली-होली-दिवाली –

COVID-19 के मद्देनजर आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो टूर्नामेंट में से एक जहां स्थगित हुआ है वहीं दूसरे को आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में पहले दिवाली फिर होली का रोमांच कम होगा। लेकिन चिंता न करें सब ठीक रहा तो फिर दिवाली पर एंटरटेनमेंट की डबल डोज क्रिकेट फैंस को मिल सकती है।

दिवाली - वो ऐसे कि ICC के इस ऐहतियाती फैसले से क्रिकेट फैंस के होली, दिवाली के एक्स्ट्रा रोमांच में भी कटौती आई है। दरअसल इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी-20 वर्ल्डकप क्रिकेट टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर के दौरान प्रस्तावित था। और इस साल दीपावली 14 नवंबर को है। ऐसे में कोरोना महामारी के कारण दिवाली पर दर्शकों को टी-20 वर्ल्डकप क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांच से वंचित रहना पड़ेगा।

उत्साह का रंग फीका - बात करें होली की तो वो ऐसे कि आईसीसी के ताजा फैसले से भारत में साल 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप के तय कार्यक्रम में फेरबदल हुआ है।

अब साल 2023 के फरवरी-मार्च में होने वाली एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता को बढ़ाकर अक्टूबर-नवम्बर में आयोजित करना तय हुआ है। वर्ष 2023 में होली 7-8 मार्च को है। ऐसे में क्रिकेट फैंस का उत्साह होली पर फीका रहेगा।

फिर दिवाली से आस – हालांकि आईसीसी ने साल 2023 के क्रिकेट विश्वकप को अक्टूबर-नवम्बर में आयोजित करने का निर्णय लिया है ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों को दिवाली पर मनोरंजन से भरपूर क्रिकेट की एक्सट्रा डोज मिल सकती है।

आपको बता दें साल 2023 में दीपावली रविवार 12 नवंबर को है। कोरोना वायरस बीमारी के कारण तमाम क्रिकेट कार्यक्रम प्रभावित होने के अलावा क्रिकेट विश्व कप आयोजन भी बृहद जन सुरक्षार्थ सुनिश्चित नहीं हो पा रहा था।

ICC के अगले प्लान -

आईसीसी ने पुरुषों के तीन टूर्नामेंट्स आयोजित करने की बात कही है। इन तीन में से दो अक्टूबर-नवम्बर 2021 इसके अगले साल अक्टूबर-नवम्बर 2022 में टी-20 विश्व कप आयोजित करने की आईसीसी की योजना है।

से पढ़िये - क्रिकेट मैच खेलने इंग्लैंड की पाकिस्तान के साथ क्या है प्लानिंग?

फिर साल अक्टूबर-नवम्बर 2023 में वनडे विश्व कप कार्यक्रम को भी संशोधित किया गया है। तय कार्यक्रमानुसार भारत इनमें से 2021 टी-20 और 2023-CWC की मेजबानी करेगा।

साल 2021 विश्व कप फाइनल 14 नवम्बर, 2022 फाइनल 13 नवम्बर जबकि 2023 विश्व कप फाइनल 26 नवम्बर को होना प्रस्तावित है। तिथियों में यह फेरबदल क्वॉलिफाइंग प्रक्रिया के मद्देनजर किया गया है।

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पैंडेमिक कोविड-19 के जोखिम के चलते 16 टीमों की मेजबानी करने से कदम पीछे खींच लिए हैं। जिससे इस साल प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। लेकिन आईसीसी ने उम्मीद जताई है कि अगली होली-दिवाली पर क्रिकेट प्रशंसकों को जरूर क्रिकेट का रोमांच देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com