UAE में होगा IPL!
UAE में होगा IPL!- Social Media

UAE में IPL : कितना आसान होगा आयोजन, कितने हैं पेंच?

"यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में आईपीएल कराने की खबरों से क्रिकेट फैंस को मनोरंजन की कुछ आस बंधी है। लेकिन यहां फैंसी फटाफट क्रिकेट को इतनी तेजी से आयोजित कराना इतना आसान भी नहीं होगा।"

हाइलाइट्स –

  • UAE में होगा IPL!

  • BCCI ने लिखा था पत्र

  • ECB ने की इस बात की पुष्टि

  • UAE में पहले भी हो चुका IPL

  • इस बार आयोजन में कुछ पेंच

राज एक्सप्रेस। यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में आईपीएल (IPL) कराने की खबरों से क्रिकेट फैंस को मनोरंजन की कुछ आस बंधी है। लेकिन यहां फैंसी फटाफट क्रिकेट को इतनी तेजी से आयोजित कराना इतना आसान भी नहीं होगा।

BCCI की पुष्टि नहीं –

दुनिया भर में मशहूर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संयुक्त अरब अमीरात में आयोजन के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फिलहाल ऐसे किसी निर्णय के बारे में कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है।

ECB की खबर –

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बात की पुष्टि की है कि; बीसीसीआई ने कागजों में उससे आईपीएल की मेजबानी की बात की है। ईसीबी ने बताया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उसे इस आशय का पत्र भेजा है।

पत्र में IPL को यूएई में आयोजित करने का हवाला दिया गया है। इस बारे में संयुक्त अरब अमीरात के लोकप्रिय अखबार ‘खलीज टाइम्स’ ने जानकारी दी थी। बाद में ईसीबी ने ट्विटर पर भी इस आशय की जानकारी क्रिकेट फैंस को देकर चौंका दिया था।

हैं तैयार हम –

ईसीबी का मानना है कि वो आईपीएल की मेजबानी के लिए तैयार है; लेकिन उनको इस बारे में भारतीय सरकार के फैसले का इंतजार है।

ईसीबी के जनरल सेक्रेटरी मुबाश्शिर उस्मानी का कहना है कि; “हमें इस संदर्भ में लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। अब हम इस बारे में भारत सरकार के रुख का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद अंतिम समझौते पर मुहर लग सकेगी।”

जारी बयान में ईसीबी ने कहा है कि ईसीबी अब बीसीसीआई के नोटिस का इंतजार कर रहा है, जिसमें भारत सरकार की तरफ से आईपीएल को यूएई में आयोजित करने को मंजूरी दी जाएगी। क्रिकेट आयोजनों में हुए बदलावों को जानने के लिए इस आर्टिकल पर क्लिक करें-

टी-20-2020 टलने से CWC 2023 प्रभावित, होली नहीं दिवाली तक बढ़ा इंतजार!

कितने हैं पेंच -

चूंकि दुनिया के सबसे आकर्षक और पापुलर क्रिकेट लीग की मेजबानी करने के लिए कई मुद्दों को ध्यान में रखना होता है। ये टूर्नामेंट लोगों और साधनों का एक बहुत बड़ा आयोजन होता है।

सभी पहलुओँ पर चर्चा- ईसीबी के अनुसार; हमें अब आईपीएल की मेजबानी के लिए सभी पहलुओं पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा करना होगी। इसमें अबूधाबी, दुबई और शारजाह के स्पोर्ट्स काउंसिल शामिल होंगी।

पुलिस और टूरिज्म - उनके अलाबा अबूधाबी, दुबई और शारजाह पर्यटन निकाय से भी इस बारे में चर्चा अहम होगी। इसके साथ ही पुलिस फोर्स और हेल्थ मिनिस्ट्री से भी चर्चा करना काफी जरूरी होगा।

कोविड-19 - सबको पता है दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है, ऐसे में इतने बड़े लोकप्रिय आयोजन की मेजबानी के लिए यूएई को भी बहुत सतर्कता बरतनी होगी।

दूसरी बार IPL - UAE इसके पहले भी इंडियन प्रीमियर लीग की मेजबानी कर चुका है। इसलिए यह पहला मौका नहीं होगा कि वो आईपीएल को होस्ट करे। ईसीबी 2014 में आईपीएल के 20 मैचों की सफल मेजबानी कर चुका है।

भारतीय क्रिकेट टीम के रोचक इतिहास को जानने क्लिक करें इस आर्टिकल पर - जब वनडे में 11 भारतीय क्रिकेटर्स ने किया था डेब्यू

आपको बता दें साल 2014 में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल का एक हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था। मतलब अब आयोजन की गेंद भारत सरकार की अंतिम मुहर और आईपीएल गवर्नर काउंसिल के पाले में है।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com